WhatsApp New Feature: Important news for iPhone users, this new feature will be available in WhatsApp

WhatsApp New Feature: आईफोन में WhatsApp चलाने वालों की मोज होने वाली है। आईफोन रखने वालों को अब व्हाट्सएप्प एक नया फीचर दे रहा है,

WhatsApp New Feature
 
New Delhi: व्हाट्सएप्प यूजर्स के लिए एक नया और मजेदार फीचर आने वाला है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप्प अब अपने यूजर्स को इंस्टाग्राम जैसा म्यूजिक शेयर करने का ऑप्शन देने जा रहा है। इस नए फीचर के जरिए व्हाट्सएप्प यूजर्स अपने स्टेट्स पर म्यूजिक शेयर कर सकेंगे, जैसे इंस्टाग्राम पर किया जाता है। यह फीचर बहुत जल्द व्हाट्सएप्प यूजर्स के लिए उपलब्ध होने वाला है, और इसके बारे में पूरी जानकारी हम यहां दे रहे हैं।

व्हाट्सएप्प समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में व्हाट्सएप्प ने एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू किया है, जिसे खास तौर पर iOS (iPhone) यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है।

इस फीचर की मदद से अब आप Spotify से सीधे अपने पसंदीदा गाने व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकेंगे। यह फीचर काफी समय से इंतजार में था और अब इसके जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है।

व्हाट्सएप्प का यह नया फीचर व्हाट्सएप्प के पुराने फीचर्स से थोड़ा अलग होगा। पहले व्हाट्सएप्प पर हम केवल टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स शेयर कर सकते थे। लेकिन अब इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा गाने भी शेयर कर सकेंगे। इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए, जब आप Spotify पर कोई गाना सुन रहे होंगे, तो उसे आप सीधे व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते हैं।

कैसे काम करेगा यह फीचर?

व्हाट्सएप्प के इस नए फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको Spotify ऐप खोलना होगा। फिर उस गाने को चुनना होगा जिसे आप व्हाट्सएप्प पर शेयर करना चाहते हैं। जब आप गाने पर क्लिक करेंगे, तो आपको शेयर करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आपको व्हाट्सएप्प का विकल्प दिखाई देगा।

 

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने किसी भी व्हाट्सएप्प कॉन्टैक्ट या ग्रुप को चुन सकते हैं और फिर गाना भेज सकते हैं। गाना भेजे जाने के बाद वह आपके कॉन्टैक्ट्स को एक लिंक के रूप में दिखाई देगा। जब वे उस लिंक पर क्लिक करेंगे, तो गाना सीधे Spotify ऐप पर प्ले होगा।

यह फीचर फिलहाल iOS प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया जा रहा है। इसका मतलब है कि फिलहाल इसे सिर्फ iPhone यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकेंगे। उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर जल्द ही Android यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।

इस नए फीचर का इस्तेमाल करने से व्हाट्सएप्प का एक्सपीरियंस काफी बदलने वाला है। यूजर्स अब अपने पसंदीदा गाने और म्यूजिक को आसानी से अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकेंगे, जो एक नया और कूल तरीका होगा म्यूजिक को दूसरों तक पहुँचाने का।
नोट
इस तरह की न्यूज पढ़ने के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है। साथ में आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को भी जॉइन कर सकते है। जिससे आपको समय-समय पर नई अपडेट मिलती रहेगी। धन्यवाद!


cuet exam

20 Blog Mesajları

Yorumlar