
Samsung Galaxy A26 5G Sale
सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज के लेटेस्ट फोन का नाम Samsung Galaxy A26 है। जो एक 5G फोन है और इसकी सैल 2 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है, लकिन भारत में इस फोन का प्राइज तय नहीं हुआ था। भारत के बाजारों में 24 मार्च 2025 के दिन आधिकारीक तौर पर इस फोन का प्राइज(price of Samsung a26 in India) तय हो चुका है।
Samsung Galaxy A26 Features
सैमसंग ने ए-सीरीज के इस फोन में बहुत से नए फीजर्स जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ऑब्जेक्ट इरेजर, एआई सेलेक्ट का इस्तेमाल किया है, जो कि अभी तक सिर्फ गैलेक्सी की एस-सीरीज के फोन में ही थे।
Samsung Galaxy A26 Price: Samsung A26 5G के अलग-अलग वैरिएंट है जिनकी कीमत भी अलग है। 8GB RAM और 128GB Storage वाले फोन की भारतरीय बाजार में कीमत 24 हजार 999 रुपये है और 8GB RAM और 256GB Storage वाले फोन की कीमत 27 हजार 999 रुपये है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति इस फोन को SBI के क्रेजिट कार्ड के द्वारा खरीदता है तो उस व्यक्ति को दोनों वैरिएंट पर 2 हजार रुपये की छूट भी मिलेगी।
Samsung Galaxy A26 Processor
इस स्मार्टफोन में Exynos 1380(Octa-core (4x2.4 GHz Cortex-A78 4x2.0 GHz Cortex-A55)) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Cortex-A78 का प्रयोग गेम, ग्राफिक और इस तरह के हेवी टास्क को संभालने के लिए किया जाता है और Cortex-A55 का इस्तेमाल सभी बेकग्राउंड टास्क के लिए किया जाता है, साथ ही Cortex-A55 ज्यादा से ज्यादा बेंटरी बचाने में मदद करता है।
वर्तमान समय में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 और MediaTek Dimensity 9300 सबसे बेहतर प्रोसेसर्स हैं। इनकी टक्कर में कोई अन्य प्रोसेसर नहीं है लेकिन इन प्रोसेसर वाले फोनों का दाम काफी ज्यादा होता है। हालांकि, Exynos, 1380 Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 की तुलना में काफी नीचे हैं लेकिन Samsung Galaxy A26 का दाम और प्रफोर्मेंस दोनों ही काफी अच्छे हैं।
Samsung Galaxy A26 5G Specifications
Galaxy A26 का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है जो फोन के user experience को स्मूथ बनाता है। गेमर्स को इसका बहुत अधिक फायदा होता है इसलिए रेगुलर गेम खेलने वाले व्यक्ति के लिए यह एक काफी बेहतर चॉइस है।
इस फोन में 6.7 इंच की फुल-एचडी और 1,080×2,340 पिक्सल वाली एमोलड डिस्पले है जो वाइब्रेंट कलर्स एंड ट्रू ब्लॉक्स(vibrant colors and true blacks) प्रदान करती है। फोन के दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है जो फोन को बेहतर प्रोटेक्सन देती है।
फोन का रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो 50 मेगापिक्सल(ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS)), 8 मेगापिक्सल(अल्ट्रा-वाइड लेंस) और 2 मेगापिक्सल(मैक्रो लेंस) के है। इसका सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।